तालबेहट। जेके पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को तमंचों और लूटी गई नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 1,41,930 रुपये बरामद कर लिए हैं।
पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि बीते 20 दिसंबर को आरोपियों ने तालबेहट के जेके पेट्रोल पंप पर रात में धावा बोल कर लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश विजेता, क्षेत्राधिकारी तालबेहट देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाल तालबेहट पुलिस, स्वाट टीम को लगाया गया था। बीते रोज पुलिस को सूचना मिली कि पेट्रोल पंप लूटकांड केे आरोपी तालबेहट- जखौरा मार्ग पर बौलारी सिद्व बाबा मंदिर के आगे अलग- अलग गाड़ियां लगाकर सड़क पर बैठे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को ललकारा, इस पर वह फायरिंग करने लगे। पुलिस टीमों ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने तालबेहट में पेट्रोल पंप लूट की घटना को स्वीकार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों के नाम इंदू राजा पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ढोंडा थाना चंदेरी मध्य प्रदेश, जगदीश पटेल पुत्र देवीदीन पटेल निवासी ग्राम बेला थाना पलेरा मप्र, रनवीर सिंह उर्फ भगोले पुत्र बृजेंद्र सिंह निवासी ग्राम कडराना चंदेरी मध्य प्रदेश, रानू प्रजापति पुत्र खेमचंद्र निवासी चौकाबाग ललितपुर, कृष्णपाल सिंह पुत्र रविंद्र सिंह निवासी पिसनारी बाग ललितपुर और गोलू प्रजापति पुत्र हरिराम प्रजापति निवासी चौकाबाग ललितपुर हैं। बदमाशों ने बताया कि इंदू की बाइक व गोलू प्रजापति की बाइक पर तीन- तीन लोग बैठकर पेट्रोल पंप गए। उन्होंने बाइक की नंबर प्लेट हटा ली थी। लूट के बाद वे लोग भाग रहे थे, तभी यमाहा गाडी में हवा कम होने पर सभी ककड़ारी नहर के पास पहुंचे जहां एक बाइक चाबी लगी खड़ी थी। उसे लेकर भाग गए। आगे जगदीश पटेल की कार व रनवीर सिंह की बाइक खडी थी। वहां लूट की रकम का बंटबारा कर अपनी अपनी गाड़िय़ों से भाग गए।
किससे कितना मिला पैसा
पकड़े गए बदमाश इंदू राजा के पास से पुलिस ने एक तमंचा, दो कारतूस, 45110 रुपये नकद, मोबाइल तथा जगदीश पटेल के पास से तमंचा, कारतूस, 22220 रुपये नकद, रनवीर सिंह के पास तमंचा, कारतूस, 27,500 रुपये व मोबाइल, रानू प्रजापति के पास तमंचा, कारतूस, 18300 रुपये, कृष्णपाल सिंह के पास से तमंचा, कारतूस, 14550 रुपये नकदी, गोलू प्रजापति के पास से तमंचा, दो कारतूस, 14250 रुपये नकद, मोबाइल बरामद किए गए। इसके अलावा आरोपियों के पास से एक कार और चार बाइक बरामद हुईं।
खुलासे में शामिल पुलिस बल
खुलासे में प्रभारी निरीक्षक तालबेहट मनोज वर्मा, राजकुमार यादव थानाध्यक्ष बानपुर, सर्विलांस प्रभारी गुलाम हुसैन, उपनिरीक्षक राज बाबू यादव, रामचरन वर्मा, अजय यादव, हेड कांस्टेबल स्वाट टीम शंत्रुजय, अरुण त्रिपाठी, जाहिद अली, देवेंद्र सिंह, अमित पाठक, मनमोहन, इमरान साबरी, सर्विलांस टीम से रजनीश चौहान, रविंद्र प्रताप, अनूप पटेल, मनीष कुमार, सूरज सिंह, रोहित, एचसीपी दिनेश पांडेय, कुलदीपर, शिवलाल, सलाउद्दीन, रजनीकांत गोस्वामी रहे।
लुटेरों का आपराधिक इतिहास
आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंदू राजा के खिलाफ थाना चंदेरी, अशोक नगर, थाना जाखलौन तथा तालबेहट कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं। रनवीर सिंह के खिलाफ अशोक नगर, चंदेरी और कोतवाली तालबेहट तथा जगदीश पटेल के खिलाफ कोतवाली तालबेहट में लूट व प्राणघातक हमले का मामला दर्ज है।
-------------------------
डीआईजी ने किया पुरस्कृत
लूट की घटना के खुलासे पर पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग ने 25 हजार रुपये की नकद राशि का इनाम पुलिस टीम को दिया। झांसी मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुुुभाष चंद्र बघेल ने पुलिस टीम को पैंतीस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि बीते 20 दिसंबर को आरोपियों ने तालबेहट के जेके पेट्रोल पंप पर रात में धावा बोल कर लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश विजेता, क्षेत्राधिकारी तालबेहट देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाल तालबेहट पुलिस, स्वाट टीम को लगाया गया था। बीते रोज पुलिस को सूचना मिली कि पेट्रोल पंप लूटकांड केे आरोपी तालबेहट- जखौरा मार्ग पर बौलारी सिद्व बाबा मंदिर के आगे अलग- अलग गाड़ियां लगाकर सड़क पर बैठे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को ललकारा, इस पर वह फायरिंग करने लगे। पुलिस टीमों ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने तालबेहट में पेट्रोल पंप लूट की घटना को स्वीकार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों के नाम इंदू राजा पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ढोंडा थाना चंदेरी मध्य प्रदेश, जगदीश पटेल पुत्र देवीदीन पटेल निवासी ग्राम बेला थाना पलेरा मप्र, रनवीर सिंह उर्फ भगोले पुत्र बृजेंद्र सिंह निवासी ग्राम कडराना चंदेरी मध्य प्रदेश, रानू प्रजापति पुत्र खेमचंद्र निवासी चौकाबाग ललितपुर, कृष्णपाल सिंह पुत्र रविंद्र सिंह निवासी पिसनारी बाग ललितपुर और गोलू प्रजापति पुत्र हरिराम प्रजापति निवासी चौकाबाग ललितपुर हैं। बदमाशों ने बताया कि इंदू की बाइक व गोलू प्रजापति की बाइक पर तीन- तीन लोग बैठकर पेट्रोल पंप गए। उन्होंने बाइक की नंबर प्लेट हटा ली थी। लूट के बाद वे लोग भाग रहे थे, तभी यमाहा गाडी में हवा कम होने पर सभी ककड़ारी नहर के पास पहुंचे जहां एक बाइक चाबी लगी खड़ी थी। उसे लेकर भाग गए। आगे जगदीश पटेल की कार व रनवीर सिंह की बाइक खडी थी। वहां लूट की रकम का बंटबारा कर अपनी अपनी गाड़िय़ों से भाग गए।
किससे कितना मिला पैसा
पकड़े गए बदमाश इंदू राजा के पास से पुलिस ने एक तमंचा, दो कारतूस, 45110 रुपये नकद, मोबाइल तथा जगदीश पटेल के पास से तमंचा, कारतूस, 22220 रुपये नकद, रनवीर सिंह के पास तमंचा, कारतूस, 27,500 रुपये व मोबाइल, रानू प्रजापति के पास तमंचा, कारतूस, 18300 रुपये, कृष्णपाल सिंह के पास से तमंचा, कारतूस, 14550 रुपये नकदी, गोलू प्रजापति के पास से तमंचा, दो कारतूस, 14250 रुपये नकद, मोबाइल बरामद किए गए। इसके अलावा आरोपियों के पास से एक कार और चार बाइक बरामद हुईं।
खुलासे में शामिल पुलिस बल
खुलासे में प्रभारी निरीक्षक तालबेहट मनोज वर्मा, राजकुमार यादव थानाध्यक्ष बानपुर, सर्विलांस प्रभारी गुलाम हुसैन, उपनिरीक्षक राज बाबू यादव, रामचरन वर्मा, अजय यादव, हेड कांस्टेबल स्वाट टीम शंत्रुजय, अरुण त्रिपाठी, जाहिद अली, देवेंद्र सिंह, अमित पाठक, मनमोहन, इमरान साबरी, सर्विलांस टीम से रजनीश चौहान, रविंद्र प्रताप, अनूप पटेल, मनीष कुमार, सूरज सिंह, रोहित, एचसीपी दिनेश पांडेय, कुलदीपर, शिवलाल, सलाउद्दीन, रजनीकांत गोस्वामी रहे।
लुटेरों का आपराधिक इतिहास
आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंदू राजा के खिलाफ थाना चंदेरी, अशोक नगर, थाना जाखलौन तथा तालबेहट कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं। रनवीर सिंह के खिलाफ अशोक नगर, चंदेरी और कोतवाली तालबेहट तथा जगदीश पटेल के खिलाफ कोतवाली तालबेहट में लूट व प्राणघातक हमले का मामला दर्ज है।
-------------------------
डीआईजी ने किया पुरस्कृत
लूट की घटना के खुलासे पर पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग ने 25 हजार रुपये की नकद राशि का इनाम पुलिस टीम को दिया। झांसी मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुुुभाष चंद्र बघेल ने पुलिस टीम को पैंतीस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।